शुक्रवार, 15 अक्तूबर 2021

वोकेशनल एजुकेशन क्या है ? वोकेशनल एजुकेशन ऑनलाईन कोर्स कोन कोन से हैं ?vocational education Kaise Kare

वोकेशनल एजुकेशन क्या है ? वोकेशनल एजुकेशन  ऑनलाईन कोर्स कोन कोन से हैं ?

वोकेशनल सब्जेक्ट क्या है? वोकेशनल कोर्स के फायदे वोकेशनल कोर्स क्या है वोकेशनल क्या है व्यावसायिक शिक्षा क्या है 10 वीं के बाद वोकेशनल कोर्स

नमस्ते दोस्तो आज के इस पोस्ट में हम आपको वोकेशनल एजुकेशन क्या है ?और इस कोर्स में कोन कोन से कोर्स आते है और आप इस कोर्स को पूरा करने के बाद कोन कोन सी फील्ड में जॉब या नौकरी पा सकते हो। और आपको इस पोस्ट में वोकेशनल कोर्स मीनिंग इन हिंदी में जानकारी दे दी हैं। और आपको इस नवीनतम पोस्ट में ऑनलाइन वोकेशनल कोर्स /Online Vocational Course की डिटेल्स में तो नहीं परन्तु थोड़ी बहुत जानकारी देदी है। 

जैसे किसी छात्र की रूचि किसी विशिष्ट विषय में होती है तो वह उस विषय में vocational course कर सकता है। vocational course आपको किसी विशिष्ट विषय में पढ़ाई और Training करवाता है।

बीटेक, बीकॉम, बीई  जैसे कोर्स को ट्रेडिशनल कोर्स कहा जाता है। ऐसे ज्यादातर कोर्स क्लास रूम में पढ़ाये जाते हैं। इस तरह के कोर्स में छात्रों को थियोरेटिकल   इन्फॉर्मेशन या जानकारी ज्यादा दी जाती है और प्रैक्टिकल इन्फॉर्मेशन केवल  Internship के दौरान ही दी जाती है। कई बार छात्र इंटर्नशिप में मिली हुई प्रैक्टिकल जानकारी में उलझ जाते हैं क्योंकि वह उनकी क्लास रूम में मिली theoretical जानकारी से मेल नहीं खाती है।

वोकेशनल कोर्स मीनिंग इन हिंदी  Vocational cors In Hindi Me Jankari 

traditional courses ज्यादा समय के होते हैं वही vacation course करने में समय कम लगता है। ज्यादातर vacation course को करने के लिए 12वीं कक्षा पास होना जरूरी हैं और English और math की सामान्य इंफॉर्मेशन होनी चाहिए। वहीं कुछ वोकेशनल कोर्स ऐसे भी होते हैं जो 10वीं धोरण पास करने के बाद भी  इस कोर्स को Online भी किया जा सकता है।

•   तीसरा फायदा यह है कि यह आपको किसी Special Field में जानकारी होती है। जिससे कि आपको नौकरी मिलने के अवसर काफी बढ़ जाते हैं। इस Course के दौरान दी जाने वाली Training उस industry की वास्तविकता से match करती है। 

•  वोकेशनल कोर्स को करने का समय कम होता है। इसके साथ-साथ इसकी फीस  बहुत कम होती है। 

ऑनलाइन वोकेशनल कोर्स /Online Vocational Course

•  हेल्थ केयर / health care

•  वेब डिजाइनिंग /  Web designing

•  ग्राफिक /  graphic 

•  फूड टेक्नोलॉजी /  food technology 

•  कॉस्मेटोलॉजी / cosmetology

 नीचे आपको कुछ vocational courses के बारे में  थोड़ी थोड़ी सी जानकारी आपको हिंदी में दीदी है देते हैं 

•  फॉरेंसिक साइंटिस्ट / Forensic Scientist 

किसी आरोपी को पकड़ने के लिए जांच में Science का उपयोग ही फॉरेंसिक साइंस (Forensic Scientist) कहलाता है और इस कोर्स को करने के बाद आपको GOVERNMENT और Private सेक्टर में Forensic लैब में जाॅब मिल जाएगी।

•  टेलीकम्युनिकेशन / Telecommunication

 टेलीकम्युनिकेशन एक बहुत अच्छा कैरीयर  Option रह सकता है। इस कोर्स को करने के बाद testing engineer, design and development, मार्केटिंग, रिसर्च जैसी बहुत सारी फील्ड में आपको अच्छी से अच्छी जॉब या नौकरी मिल सकती है क्योंकि टेलीकम्युनिकेशन / Telecommunication बहुत सारे बड़े सेक्टर् में अपनी मौजूदगी रखता है।

•  ऑडियो इंजीनियरिंग /Odio Engineering

इस कोर्स में आप साधन को ऑपरेट करना और सोंग और ऑडियो को रेकॉर्डिंग करना सीखते हैं। उसके बाद आपको रिकॉर्डिंग स्टूडियो और मीडिया हाउस में नोकरी मिल सकती है।

•  फोटोग्राफी / Photography

फोटोग्राफी एक मनपसंद और पॉप्यूलर कोर्स है। जिसमें आपको बहुत सारे जॉब ऑप्शन मिल जाते हैं जैसे :   प्रोडक्ट फोटोग्राफी, वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी।

•  फॉरेन लैंग्वेजेस / Foreign Languages

विदेशी व्यक्ति के साथ बातचीत करने के लिए और Business को अच्छे से चलाने के लिए आज-कल लैंग्वेज एक्सपर्ट की मांग काफी हद तक बढ़ गई है। ऐसे में फॉरेन लैंग्वेजेस कोर्स करके आपको language translator जैसी जॉब मिल सकती हैं 

•  गेम डिजाइनर / Game Designer 

गेम डिजाइनर (Game Designer) की बात करें तो यह कोर्स करके आप वीडियो गेम डिजाइन कर सकते हैं।  और इसको करने के बाद आप आसानी से आपको जॉब भी मिल  सकती हैं।

•  इवेंट मैनेजमेंट /  Event Management 

अगर हम इवेंट मैनेजमेंट की बात करें तो हाल के समय में  मोस्ट प्रॉमिस इन इंडस्ट्रीज में से एक है और उसको करके आपको जल्दी बहुत सारे जॉब ऑप्शन आसानी से मिल जाएंगे।

इनके अलावा Vocational Course में आपको टेक्निकल वर्क जैसे Automotive Repair, प्लंबिंग और एयर कंडीशनिंग,इवेंट मैनेजमेंट,गेम डिजाइनर  जैसे ऑप्शंस भी मिल जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें