ITI कोपा (COPA) कोर्स क्या है ? जोबस्कोप, सिलेबस, फीस पूरी जानकारी हिंदी | iti copa course in hindi
दोस्तो आज का लेटेस्ट आर्टिकल में ITI कोपा (COPA) कोर्स के बारे में जानकारी देने वाला हूं। इस कोर्स में आपको नौकरी, सिलेबस,फीस ड्यूरेशन आदि के बारे में डिटेल्स में जानकारी मिलेगी। इस कोर्स में आपको नीचे बताए गए सारे टॉपिक के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी
1.ITI कोपा (COPA) कोर्स क्या है ?
2.कोपा (COPA) कोर्स पूरा करने के बाद आपको किन किं क्षेत्र में रोजगार मिलेगा
3.इस कोर्स में किन को छात्रों को जॉइन करना चाहिए?
4.कोपा ट्रेड सिलेबस / छात्रों इस कोर्स के दौरान क्या सीखते हैं?
5.वेतन (सैलरी)
6.कोपा (COPA) का ड्यूरेशन
7.कोपा (COPA) ट्यूशन फीस और प्रवेश प्रक्रिया
ऊपर बताए गए सभी टॉपिक पर नीचे जानकारी दी गई है।
कोपा (COPA) का फुल फॉर्म कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट होता है कोपा (COPA) में Computer और Internet से जुड़ी इंफॉर्मेशन जैसे एमएस ऑफिस, डाटा एंट्री, टेली, आईटी आदि कई चीजों की जानकारी (इंफॉर्मेशन) दी जाती है ।
कोपा (COPA) कोर्स पूरा करने के बाद आपको किन किं क्षेत्र में रोजगार मिलेगा
कोपा (COPA) कोर्स पूरा करने के बाद आपको कंप्यूटर से जुड़े क्षेत्र में रोजगार मिलेगा । जैसे – डाटा एंट्री programming assistant कंप्यूटर लैब , कंप्यूटर ऑपरेटर आदि । इसके अलावा आप चाहे तो स्वयं का बिजनस जैसे – साइबर कैफे, कंप्यूटर क्लासीइस, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर आदि भी कर सकते हैं
इस कोर्स में किन को छात्रों को जॉइन करना चाहिए?
जिन जिन छात्रों का इंट्रेस्ट Computer रिलेटेड कोर्स में है, और जिनको Computer पर काम करना बहुत अच्छा लगता है, जिन्हें Computer के बारे में सीखने और जानकारी बहुत में मजा आता है, उन छात्रों को यह कोपा (COPA) कोर्स करनी चाहिए। साथ में जो छात्रों कम टाइम में और कम फीस पे करके एक ऐसा कोर्स करना चाहते हैं, जिसमें एक अच्छी नौकरी और अच्छे छात्रों के भविष्य की गरेंटी हो, तो उन छात्रों को भी कोपा (COPA) कोर्स करनी चाहिए।
कोपा ट्रेड सिलेबस / छात्रों इस कोर्स के दौरान क्या सीखते हैं?
छात्रों कोपा आईटीआई कोर्स के दौरान Computer से रिलेटेड बहुत सारी बेसिक लेकिन इंपॉर्टेंट टॉपिक्स के बारे में सीखते हैं (छात्रों को जानकारी मिलती है)
1.कंप्यूटर की बेसिक जानकारी ( हिंदी में)
2.कंप्यूटर पर सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करना
3.कंप्यूटर हार्डवेयर मूल जानकारी
4.कैसे एक निजी कंप्यूटर संचालित करते हैं।
5.डेटा प्रविष्टि की अवधारणाएं
6.उच्च सटीकता और गति के साथ टाइपिंग
7.बुनियादी इंटरनेट अवधारणाओं
8.नेटवर्किंग अवधारणा
9.वेबसाइट डिजाइनिंग अवधारणाएँ
10.जावा स्क्रिप्ट की जानकारी
11.ई-कॉमर्स और साइबर सुरक्षा
12.Employability skills / रोज़गार कौशल
13.साइबर कैफे प्रबंधन
डेटाबेस प्रबंधन जानकारी
वेतन (सैलरी) -
कोपा (COPA) कोर्स को पूरा करने के बाद, शुरुआत में वेतन (सैलरी) प्रति मासिक 8000 से 12000 तक हो सकता है।
आपका सैलरी इस बात पर भी निर्भर करेगा कि आपको किस तरह की कंपनी में जॉब मिली है।
अक्सर देखा जाता हैं कि कोपा कोर्स को करने के बाद अगर किसी छात्र को कम वेतन /सेलरी मिल रहा है, तो बहुत जल्द ही जल्द उसे अनुभव के साथ बहुत अच्छी से अच्छी सैलरी मिलना शुरू हो जाता है।
दूसरी ओर, यदि कोई छात्र आईटीआई कोपा कोर्स के बाद गवर्नमेंट जॉब या नौकरी पाने में सफल होता है, तो उसे 15k प्रति माह से ऊपर का शुरुआत में सेलरी / वेतन मिलता हैं।
कोपा (COPA) का ड्यूरेशन
कोपा (COPA) कोर्स का अवधि 1 साल का होता है जिसमें से 6 महीने के 2 semester (दो सेमेस्टर ) होते हैं
कोपा (COPA) कोर्स में प्रवेश प्रक्रिया-
1.अधिकांश निजी संस्थानों में सीधे प्रवेश
2.अधिकांश सरकारी कॉलेजों के लिए प्रवेश परीक्षा
COPA ट्यूशन फीस
इस कोपा (COPA) के लिए ट्यूशन फीस सरकारी इंस्टीट्यूट के लिए 5k के अंदर होता है, वही प्राइवेट इंस्टीट्यूट में 40k से 5k तक भी हो सकता है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें