Investment Banker कैसे बने ?और इन्वेस्टमेंट बैंकिंग क्या है ?
नमस्ते मेरे प्यारे दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको Investment Banker कैसे बने ?और इन्वेस्टमेंट बैंकिंग क्या है ? इसके बारे में हिंदी में जानकारी देने वाला हूं तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ लेना। और आपको नीचे बताए गए सभी टॉपिक पर अप टू डेट जानकारी हिंदी में मिलेगी।
अगर आप 12th कक्षा पास करने के बाद Investment Banking कोर्स में जाना चाहते हैं। तो आज हम आपको इस बताएंगे कि Investment Banker कैसे बने इस के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाला हूं।
Investment Banker एक ऐसा व्यक्ति होता है जो किसी बड़ी company या संस्था या किसी व्यक्ति के लिए काम करता है। जो कि उन्हें यह बताता है कि उनका पैसा कहां invest करें जिससे कि उन्होंने जो पैसा invest किया है उन पर उन्हें मुनाफा हो सके।
किसी कंपनी में Investment Banker काम करते हुए यह भी देखता है कि अगर उसकी company ने किसी और company में पैसा लगाना है या फिर उस कंपनी के Share खरीदनी है। तो वह कितना beneficial होगा। तो कुल मिलाकर कहा जाए investment banker वह व्यक्ति होता है जो कि पैसे को invest करने के बारे में बताता है।
Investment Banking Career में अगर आप अपना उज्ज्वल भविष्य बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपनी 12th कक्षा commerce या किसी और stream से पास करनी होगी। इसी के साथ अगर आपके पास 12वीं में subject Commerce + Maths थे। तो यह आपके लिए और भी अच्छा होगा इससे आपको आगे आसानी होगी क्योंकि Investment Banking Courses में math की Need (जरूरत) काफी होती है।
इसके बाद आपको Finance में बी.कॉम (ऑनर्स) या B.com ( Hons ) in Accounting करनी होगी यह दोनों इसलिए क्योंकि ज्यादातर बच्चे इन्हीं में विशेषज्ञता करते हैं। अगर आपने 12th कक्षा Arts-Stream पास की है तब आप BA in Finance / Economics करने के बाद निवेश बैंकर बन सकते हैं। इसके अलावा बीबीए Finance भी किया जा सकता है। इसको किसी भी stream (सब्जेक्ट) के Student कर सकते हैं।
इनवेस्टमेंट में करियर बनाने के लिए इसी को समर्पित एक प्रसिद्ध कोर्स है जिसका नाम है CFA यानी Certified Finance Analyst जो किया 12वीं कक्षा पास करने के बाद कर सकते हैं इसे कोई भी Stream का विद्यार्थी कर सकता है|
बैंकिंग कोर्स डिटेल्स | banking course details
आप इन्वेस्टमेंट बैंकिंग की शुरुआत Associate या Analyst की पोस्ट से कर सकते हैं और इसके बाद आपको काम के आधार पर लगभग 2 या 3 साल में मैनेजर की पोस्ट पर Promote कर दिया जाएगा। इसके बाद आप धीरे-धीरे Vice President ( Wise President ) और लास्ट में Management Director बन सकते हैं। अगर आप investment banking में अच्छा काम करते हैं तो इसमें आपके पास काफी उज्जवल भविष्य है ।
अगर आपको एसोसिएट बनकर अपना इन्वस्टमेंट बैंकिंग करियर शुरू करना है तो आपके पास इन मेें से Bachelor Degree होनी चाहिए। Investment Banking Associate के लिए
1. बीबीए ( वित्त )
2. बीकॉम लेखा और वित्त में ऑनर्स
3. बीएमएस ( प्रबंधन विज्ञान स्नातक )
4. बीबीई ( बैचलर ऑफ बिजनेस इकोनॉमिक्स )
और आपको एनालिस्ट बनकर अपना इनवेस्टमेंट बैंकिंग करियर (Career) शुरू करना है तो आपके पास इन में से डिग्री होनी चाहिए । निवेश (investmenst) बैंकिंग विश्लेषक के लिए डिग्री Digree :
1. एमबीए (फाइनेंस)
2. सीएफए ( अधिकृत वित्तीय विश्लेषण )
3. सीए (चार्टेड अकाउंट )
4. एसोसिएट की पोस्ट से 2 या 3 साल में प्रमोट होकर भी आप एनालिस्ट बन सकते हैं।
Scope In Investment Banking / निवेश बैंकिंग में दायरा
• Corporate Finance / कंपनी वित्त
अगर आप निवेश बैंकर (investment banker) बनकर Corporate Finance में जाना चाहते हैं तो इसमें आपको अपने ग्राहक को मदद करनी होगी ताकि वह अपने पैसे से मुनाफा करके उसे बढ़ा सकें।जैसे कि आपके ग्राहक ने बाजार में कोई नया product launch करना है तो वह कैसे बाजार में शुरुआत करें इसके बारे में आप अपने ग्राहक को बताएंगे। इसी के साथ आप अपने ग्राहक को यह भी बताओगे कि शुरुआत में कितना पैसा खुद का invest करें यानी फंड का मालिक है। और कितना बाजार से उधार लेंगे ताकि आपका profit ज्यादा से ज्यादा हो सके। इसके लिए आपको अप्लाई मैथमेटिक्स (Applied Mathematics) की अच्छी से अच्छी जानकारी होनी चाहिए।
• Mergers And Acquisitions / विलय और अधिग्रहण
किसी भी इन्वेस्टमेंट बैंकिंग कंपनी के लिए Mergers And Acquisitions सबसे सबसे महत्वपूर्ण डिपार्टमेंट होता है और इसमें सैलरी भी अधिक मिलती है। अगर आपको इस department में काम करना है तो आपके पास कम से कम 4 से 5 Year तक का Financial Services Experience होना चाहिए। जैसे मान लीजिए कि कोई कंपनी है वह किसी दूसरी कंपनी को खरीदना चाहती है ताकि बाजार में उसका प्रतिस्पर्धा ( competition ) खत्म हो जाए। तो यहां पर इन्वेस्टमेंट बैंकर दोनों कंपनियों के बीच में मध्यस्था करके उन्हें रणनीतियां बताता है।
• Sales and Training / बिक्री और प्रशिक्षण
ज्यादातर कंपनी खुद व्यापार नहीं करती वह कोई ऐसा व्यक्ति रख लेती है जो कि उनके आधार पर बाजार में से शेयर खरीदे और बेचे तो अगर आपके पास शेयर बाजार की जानकारी है तो आप Sales and Training / बिक्री और प्रशिक्षण career में जा सकते हैं.
• Capital Markets / पूँजी बाजार
अगर आपकी रूचि शेयर मार्केट में है और आप अच्छे से जान जाते हैं कि कब कोई शेयर की कीमत गिरती है या उठती है तो आप Capital Markets career में जा सकते हैं। इसमें आपको कंपनी को बताना होता है कि कब वह सही समय है जब उसे शेयर अधिष्ठापन या बेचने चाहिए ताकि उसे मुनाफा हो सके। अगर कोई कंपनी अपने Share, securities या bonds बाजार में ला रही है तो उसकी क्या कीमत होनी चाहिए यह भी आप उस कंपनी को बताते हैं।
दोस्तो यह आर्टिकल आपको कैसा लगा वह आप कॉमेंट करके जरूर बताएं थैंक्स फॉर विजिट o2kipathshala.in
The expression "wealth management" is truly a particularly stacked one nowadays. While discussing wealth, the vast majority ponder cash.
जवाब देंहटाएंExponent