BCA क्या है ? BCA की फीस, सैलरी, जोब, BCA के बाद क्या करे हिंदी में जानकारी ?
हेलो दोस्तो आज के इस आर्टिकल में आपको बीसीए क्या है ? बीसीए की फीस, सैलरी, नौकरी, बीसीएस करने के बाद क्या करे ? और योग्यता के बारे में पूरी जानकारी दी है तो आप पढ़लेना। आपको नीचे बताए गए प्रकार पर हमने आर्टिकल लिखा है।
1.बीसीए क्या है ?और कैसे करे ?
2.बीसीए के लिए योग्यता (लायकात)
3.बीसीए कितने साल का कोर्स है ?
4.बीसीए गवर्नमेंट / प्राइवेट कॉलेज के कुछ नाम
5.बीसीए के बाद क्या करे हिंदी में जानकारी
6.बीसीए के बाद कोर्स
BCA क्या है ? BCA की फीस, सैलरी, जोब, बीसीए के बाद क्या करे हिंदी में जानकारी ?
अगर आपने अपनी 12th पास कर ली है और आगे आप कंप्यूटर की field में करियर बनाना चाहते हैं। तो तब आप BCA यानी " Bachelor of Computer Application " की तरफ जा सकते हैं।
1.बीसीए क्या है ?और कैसे करे ?
BCA एक प्रोफेशनल डिग्री कोर्स है जिसका फुल फॉर्म है " बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन " / Bachelor of Computer Application । यह 3 साल का Undergraduate degree program है। इसमें आपको कंप्यूटर एप्लीकेशंस, computer science और Software के बारे में पढ़ाया जाता है।
2.बीसीए के लिए योग्यता (लायकात)
• बीसीए करने के लिए सबसे पहले आपको 12वीं कक्षा अच्छे मार्क्स से पास करनी होगी इसी के साथ आप किसी भी stream से अपनी 12थ कक्षा पास कर सकते हैं। हालांकि कुछ College ऐसे हैं जहां BCA कोर्स में एडमिशन लेने के लिए science, math और computer science subject होना जरूरी है।
• बीसीए करने के लिए 12वीं कक्षा में कम से कम 45% मार्क्स होने चाहिए तभी जाकर आपको एक अच्छा College मिलेगा
किसी सबसे अच्छे और प्रतिष्ठित College से BCA करने के लिए आपको entrance exam पास करना होगा जो कि हर कॉलेज स्वयं आयोजित करवाता हैं।
जैसी ही आपकी बीसीए की डिग्री पूरी हो जाती है तो आप कोशिश कीजिए कि आप कंप्यूटर फील्ड या IT Companies में इंटर्नशिप के लिए Apply करे। इससे आपकी प्रोफाइल ओर ज्यादा मजबूत बनती है जिससे आगे चलकर आपको किसी बड़ी कंपनी में अच्छी Job मिल सकती है। और अच्छी Salary के साथ
बीसीए कितने साल का कोर्स है ? - बीसीए 3 तिन साल का Undergraduate degree course है जो आप 12वीं कक्षा के बाद कर सकते हैं।
बीसीए की फीस कितनी होती है ?प्राइवेट कॉलेज और सरकारी कॉलेज
आमतौर पर BCA की फीस 1 लाख से लेकर 2 लाख के बीच होती है। जहां पर private college में ज्यादा फीस होती है। और जोकि 6 लाख तक भी हो सकती है, वही सरकारी college में कम फीस होती है जहां से आप 40 हजार में बीसीए कर सकते हैं।
बीसीए गवर्नमेंट कॉलेज के कुछ नाम
अगर आप सरकारी कॉलेज से BCA करते हैं तब आपकी फीस 30 thousand से लेकर 1.5 lakh तक हो सकती है। यह सरकारी कॉलेज है जो आपको बीसीए करवाते हैं :
• Aliah University
• Ambedkar Institute of Technology
• Maharaja Sayajirao University of Baroda
• St Joseph’s College
• Jamia Hamdard University
बीसीए प्राइवेट कॉलेज के कुछ नाम
अगर आप किसी अच्छे कॉलेज से BCA करते हैं तब आपकी फीस 2 लाख से लेकर 5 लाख तक हो सकती है। यह private college है जो आपको BCA करवाते हैं :
• Goswami Ganesh Dutta S.D. College, Chandigarh
• St. Joseph’s College, Bengaluru
• Stella Maris College, Chennai
• Christ University, Bengaluru
• Loyola College, Chennai
बीसीए के बाद क्या करे हिंदी में जानकारी
बीसीए कोर्स करने के बाद आपको Computer के बारे में काफी जानकारी मिल जाती है, जैसे कि एक Software कैसे बनता है, कैसे इस्तेमाल होता है इत्यादि। बीसीए करने के बाद आप एक software engineer की जॉब (नोकरी) कर सकते हैं, इसी के साथ आप Website डेवलपर की जॉब भी कर सकते हैं।
बीसीए के बाद कोर्स
बीसीए करने के बाद चाहे को आप सीधा नौकरी कर सकते हैं, लेकिन अगर आप अच्छी और उच्च शिक्षा के लिए जाना चाहते हैं तब आप बहुत सारी फील्ड में अलग-अलग कोर्स कर सकते हैं।
1.MCA यानी मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन
MCA यानी " मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन " 3 साल का post graduate degree प्रोग्राम होता है। इसमें कुल 6 Semester होते हैं। यह एक व्यावसायिक कोर्स यानी वोकेशनल कोर्स है, जो कि फुल टाइम टेक्निकल कोर्स है। MCA में एडवांस एप्लीकेशन के विकास के बारे में पढ़ाया जाता है। इसको करने के बाद आप किसी कंपनी में Software developer, mobile app developer, Website developer की जॉब कर सकते हैं।
2.MBA यानी मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन
MBA यानी " मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन " 2 साल का post graduate degree प्रोग्राम है। इसमें कुल 4 Semester होते हैं। MBA में एडमिशन लेने के लिए आपको कैट एग्जाम पास करना होगा जो कि India के मुश्किल एग्जाम में से एक माना जाता है। एमबीए आपको business Administration में मास्टर डिग्री देता है। कैट Exams पास करने के बाद आपको MBA के लिए भारत के प्रतिष्ठित कॉलेज IIM यानी " इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट " College में एडमिशन मिलता है।
3.MIM यानी मास्टर इन इनफॉरमेशन मैनेजमेंट
MIM यानी " मास्टर इन इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी " 3 साल का post graduate degree course होता है। एमआईएम करने के बाद आप सिस्टम एनालिस्ट, One can do jobs like Computer Network Artitech, MSI Director, Videogame Designer, Consultant, Mobile Application Developer.
4.MCM यानी मास्टर इन कंप्यूटर मैनेजमेंट
एमसीएम 2 साल का पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री प्रोग्राम होता है जो कि आप बीसीए करने के बाद कर सकते हैं। इसको करने के बाद आप इनफॉरमेशन सिक्योरिटी एनालिस्ट, डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेशन, computer systems analyst, software developer , कंप्यूटर एंड इनफॉरमेशन सिस्टम मैनेजर जैसे पद पर नौकरी कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें