मंगलवार, 14 सितंबर 2021

कॉलेज लेक्चरर (College Lecturer) या कॉलेज प्रोफेसर (College Professor) कैसे बने ?College me Professor kaise Hindi Me Jankari

 कॉलेज लेक्चरर (College Lecturer) या कॉलेज प्रोफेसर (College Professor) कैसे बने ?

professor salary per month in india, college professor salary per month

पढाई जिंदगी का सबसे important और जरुर Part है Life में कुछ बनने के लिए या एक सफल इंसान बनने के पढाई कितनी जरुर है ये एक पढ़ा लिखा इंसान ही समझ सकता है कुछ लोगो को पढाई में इनती रुची होती है की वो आगे जाके टीचिंग लाइन में ही अपना career बनाना चाहता है यानि एक teacher बनना चाहते है कुछ लोगो को पढ़ने में इतना इंटरेस्ट होता है की वो आगे जाके College में एक Professor या लेक्चरर (Lecturer) बनना चाहते है लेकिन शुरुवात में लोगो को पूरी जानकारी नही होती है की कॉलेज में Professor कैसे बने ? तो आज के इस Article में हम आपको एक एक step बताएँगे की कॉलेज प्रोफेसर कैसे बने (How to become a college professor information in hindi) ? हाउ टो बिकम अ कॉलेज प्रोफेसर information In Hindi , कॉलेज के प्रोफेसर बनने के लिए कोनसी पढाई करनी होगी इसके लिए क्या क्या Eligibility है एक कॉलेज के प्रोफ्फेसर को कितनी Salary मिलती है और  असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) कैसे बने.

एक College में कोई भी Professor किसी एक subject में specialist होता है और एक Professor बन्ने के लिए आपको काफी hard work करना होगा और मन लगाके पढाई में ध्यान देना होगा आप directly एक Professor नहीं बन सकते इसके लिए आपको कई सारे Exams देने होते है उन्हें क्लियर करना होता है और फिर आपको एक assistant professor की जॉब मिलती है कॉलेज उसके बाद experienceq होने पर आपको एक प्रोफेसर का पद  जाता है भारत में कॉलेज लेक्चरर बन्ने के लिए आपको नेट (NET) exam clear करना होता है आइये जान लेते है आखिर एक college professor बनने के लिए क्या क्या Eligibility होनी चाहिए (What are the qualifications required to become Professor in hindi) उसके बाद जानेंगे  कैसे एक कॉलेज प्रोफेसर (College Professor) बने पूरी जानकारी.

college professor बनने के लिए क्या क्या योग्यता होनी चाहिए ?

  • Professor बनने के लिए ग्रेजुएशन पूरी होनी चाहिए
  • Graduation के बाद पोस्ट Graduation पूरी होनी चाहिए
  • कम से कम 55% Marks पोस्ट Graduation में होनी चाहिए। कॉलेज प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर और लेक्चरर (Lecturer)  कैसे बने हिंदी में पूरी जानकारी 

 1. अपने favorite subject से 12वी पास करे

लाइफ में आपको कुछ भी बनाना हो चाहे एक (वकिल)Lawyer बनना हो , engineer बनना हो या doctor बनना हो सबसे पहले आपको 12वी पास करना बेहद जरुरी है उसके बाद आप आगे की पढाई पूरी कर सकते है सेम इसी तरह अगर आपको एक  प्रोफेसर बनना है तो आपके अपने favorite subject जिस भी subject के आप Professor बनना चाहते है उसे अच्छे से पढ़े और उसी सब्जेक्ट में 12th पास करे अच्छे मार्क्स से ताकि आप किसी regular college में अपनी आगे की पढाई पूरी कर सके। 

 2. graduationq पूरी करे फेवरेट सब्जेक्ट (favorite subject) के साथ

जैसे ही आप अपनी बारवी की पढाई पूरी करलेते है इसके बाद अब आपको जिस भी subject के लिए college professor  बनना है या assistant professor  बनना है उस सब्जेक्ट में अपनी ग्रेजुएशन पूरी करी या डिग्री पूरी करे और Graduation में आपके कम से कम 55% Marks होने चाहिए.

 3. post graduation यानि मास्टर डिग्री पूरी करे

जैसे ही आप Graduation पूरी करलेते है इसके बाद आपको post graduation या मास्टर डिग्री करनी होगी यानि जिस भी subject को आपको पढाना है College में एक Professor के तोर पर उस subject में आपको स्पेशलाइजेशन (specialization) करना होगा जिसका मतलब ये है की आप उस subject में Expert हो जायेंगे जिसके बाद आप किसी भी कॉलेज में students को आसानी से college professor (College Professor) की तरह पढ़ा सकते है ध्यान रहे मास्टर डिग्री में भी आपके कम से कम 55% मार्क्स होने चाहिए एक कॉलेज प्रोफेसर (College professor) बनने के लिए.

 4. UGC NET टेस्ट के लिए Apply करे और क्लियर करे

जैसे ही आपकी पोस्ट ग्रेजुएशन पूरी हो जाती है उसके बाद आप कॉलेज में एक लेक्चरर बन्ने के लिए रेडी है लेकिन उससे पहले आपको यूजीसी नेट (UGC NET) के एग्जाम देना होगा और इससे क्लियर करना होगा बिना इस एग्जाम को क्लियर करे आप किसी भी कॉलेज में एक लेक्चरर या कॉलेज प्रोफेसर (College Professor) नही बन सकते तो आपको इस टेस्ट को क्लियर करना होगा जैसे ही आप इस टेस्ट को क्लियर करलेते है उसके बाद आप एक कॉलेज लेक्चरर (College lecturer बन सकते है और कॉलेज में पढ़ा सकते है

 5. M.Phil या P.hd करे Professor बन्ने के लिए

अगर आपको कॉलेज प्रोफेसर  बनना है तो ऐसे में आपको post graduation के बाद P.hd या M.phil दोनों में से एक चीज़ की degree पूरी करनी होगी तभी आप एक college professor बन पाएंगे किसी भी subject में एक Professor या या seacher बनना है तो आपको P.hd करना ही होगा तो इसके लिए आपके पास post graduation की degree होनी चाहिए और कम से कम 55% Marks होने चाहिए पीएचडी (PhD) क्या है कैसे करे पूरी जानकारी

तो इस तरह आप एक college lecturer या college professor या Assistant Professor बन सकते है तो सैलरी शुरुवात में कम होती है  college professor को 37,400- 67,000 के बीच Salary मिलता है Experience के आधार पर और असिस्टेंट प्रोफेसर या कॉलेज लेक्चरर की Salary  15,600- 39,100 के बीच होती है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें