गुरुवार, 10 जून 2021

ITI COPA कोर्स क्या हैं ? COPA कोर्स योग्यता, सैलरी, जोबस्कॉप, कोर्स डीटेल इन हिंदी

ITI COPA कोर्स क्या हैं ?COPA कोर्स योग्यता, जोबस्कॉप, कोर्स डीटेल जानकारी हिंदी 

ITI COPA कोर्स क्या हैं ?COPA कोर्स योग्यता, सेलरी, जोबस्कॉप,

 नमस्ते मेरे प्रिय फ्रेंड्स गुड मार्निंग कैसे झो आप लोग आई होप की आप सभी लोग मजेमे होंगे। इस लेख या आर्टिकल में हम लोग आईटीआई के बहुत पॉप्यूलर कोर्स काॅपा के बारे में आपको शुद्ध हिंदी भाषा में जानकारी देंगे। आईटीआई कॉपा कोर्स के लिए क्या क्या योग्यता होनी चाहिए ? इस कोर्स के लिए फीस और ड्यूरेशन टाइम क्या है ? इस कॉपा कोर्स में एडमिशन प्रोसेस और जॉब स्कोप और सैलरी के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। दोस्तो सबसे पहले बात करते है कि कॉपा क्या हैं।

आईटीआई कोपा कोर्स क्या हैं ? 

दोस्तो कोपा का फूल फॉर्म कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट है दोस्तो आपको नाम सेही पता चल गया होगा कि यह कोर्स कंप्यूटर के रिलेटेड हैं। अगर आप हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, इंटरनेट, प्रोग्रामिंग इत्यादि में इंटरेस्टेड है तो आप तो यह कोर्स आपके लिए हैं। इस कोर्स में आपको हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बारे में बेसिक जानकारी दी जाएगी जैसे की सॉफ्टवेयर को इंस्टाल करना और कंप्यूटर के रिपेयर करना, प्रोग्रामिंग के बारे में आपको नॉलेज दी जाती हैं और बहुत कुछ आपको इस कोर्स में सिखाया जाता है। 

योग्यता - 

आपको कॉपा कोर्स में एडमिशन के लिए आपका 10th कंप्लीट होना चाहिए। और 10th में आपके मिनिमम 45% या 50% होने चाहिए। 

ड्यूरेशन - अगर दोस्तो ड्यूरेशन की बात करे तो यह कोर्स एक साल का होता है और उसमें दो सेमेस्टर होते हैं इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपकी मिनिमम उम्र 14 साल होनी चाहिए और मैक्सिमम 40 साल होनी चाहिए। मतलब कि 40 साल की उम्र तक आप इस कोर्स में एडमिशन ले सकते हो।

फीस - 

दोस्तो अगर आप सरकारी कॉलेज से कॉपा कोर्स करते हो तो आपको 1500/- से लेकर 2000/- रुपए फीस लग जाती है प्राइवेट कॉलेज से कॉपा कोर्स करते हो तो आपको 15000/- से लेकर 25000/- रुपए फीस लग जाती है 

दोस्तो कॉपा कोर्स में आपका एडमिशन मेरिट के बेस पर होता है एडमिशन प्रोसेस में आपके 10वी क्लास में जितना ज्यादा अंक लाते है तो आपका एडमिशन सरकारी कॉलेज में हो जाता है। एडमिशन प्रोसेस 10वी के अंक पर आधार है। 

कोप र्कॉर्स जोब स्कॉप और सेलरी - 

दोस्तो सबसे इंपोटेंट बात करते है अगर आपने यह कोर्स कंपलीट कर लिया है तो आपके पास जॉब स्कोप कितना है। और आपको किस किस टाइप की जॉब मिल सकती हैं ? और आपकी सैलरी कितनी होगी ? इस कोर्स को पूरा करने के बाद आपको जनरली कंप्यूटर ऑपरेटर की जॉब मिलती हैं। आप स्कूल, कॉलेज, लेब में आप कंप्यूटर ऑपरेटर की तरह काम कर सकते हैं। अगर आप जॉब नहीं करना चाहते और खुद का बिजनेस स्टार्ट करना चाहते है तो आप शुरू कर सकते हैं। साइबर कैफे, फोटोग्राफी,फोटो एडिटींग,कंप्यूटर की बिक्री और मरम्मत, शॉप खुलकर आप बहुत सारी अच्छी खासी कमाई कर सकते हो। 

जॉब पोस्ट (नोकरी पोस्ट)

-> सहायक प्रोग्रामर

-> प्रयोगशाला सहायक ( एसिस्टेंट )

-> हार्डवेयर और नेटवर्किंग

-> कंप्यूटर ट्रेनर

-> नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेशन

-> डेटाबेस मैनेजमेंट

सैलरी की बात करे तो आपको शुरुआत में 10000/- हजार रुपए मिल जाती है और जैसे जैसे आपका एक्स्पीरियंस बढ़ता है वैसे आपकी सेलरी भी बढ़ेगी। 

तो दोस्तो इस आर्टिकल में मैने कॉपा आईटीआई कोर्स के बारे में जानकारी दी है। इस आर्टिकल में मैने कॉपा कोर्स के बारे में बहुत सारी जानकारी देदी है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें