बुधवार, 9 जून 2021

Graphic Design क्या है ? बेस्ट कोर्स, जॉब स्कॉप और सैलरी

 ग्राफिक डिजाइन क्या है ? बेस्ट कोर्स, जॉब स्कॉप और सैलरी 

graphic design क्या है ?best course, Job Scope and Salary

हेल्लो माय डियर बेस्ट फ्रेंड्स आजके लेटेस्ट आर्टिकल में हम ग्राफिक्स डिजाइन में कैरियर कैसे बनाए इसके बारे में डिटेल्स में जानकारी देंगे। दोस्तो इस आर्टिकल में आपको ग्राफिक्स डिजाइन क्या है ?और ग्राफिक्स डिजाइन के लिए बेस्ट अवेलेबल कोर्स कोनसे हैं ?और ग्राफिक्स डिजाइन में जॉब स्कोप और सेलरी कितनी मिलती हैं ?  

1.ग्राफिक डिजाइन क्या है ?

दोस्तो सबसे पहले बात करते है कि ग्रफिस्क डिजाइन क्या है ?दोस्तो ग्राफिक डिजाइन में टेक्स्ट, पीक्चर, कलर्स, आइकॉन, इलस्ट्रेशन की मदद से ऐसा कंटेंट तैयार करना जिसमें कुछ मेसेज छुपा हुआ हो। और वह दिखने में काफी अट्रैक्टिव और सुंदर हो। एग्जाम्पल की बात करे तो लोगो डिजाइन, लोगो डिजाइन भी एक ग्रफिस्क डिजाइन का हिस्सा हैं। लोगो मेभी मेसेज छुपा हुआ होता है। उसके बाद पेकेजिंग मेभी ग्रफिस्क डिजाइनिंग का यूज होता हैं। हम जो छोटी बड़ी चॉकलेट कहते है उसमे भी ग्राफिक डिजाइनिंग का यूज होता हैं। और हम जो पानी पीते है उस के बॉटल के पेकेजिंग में ग्राफिक्स डिजाइन का उपयोग होता हैं। आगे बात करे तो प्रिंटेड कॉन्टेंट जैसे कि बुक कवर, मगेजिन, न्यूज पेपर इत्यादि में भरपूर मात्रा में ग्राफिक्स डिजाइनिंग का युझ होता हैं। उसके अलावा ऑनलाइन बात करे तो बैनर,ब्लॉग,वेबसाइट, और हम जो सोशल मीडिया का युज करते हैं उसमे भी भरपूर मात्रा में ग्राफिक्स डिजाइनिंग का युझ होता हैं। टीशर्ट और कपड़े मेभी ग्राफिक्स डिजाइनिंग का उपयोग होता हैं। उसके अलावा ग्रीटिंग कार्ड्स और इन्विटेशन कार्ड्स मे भी ग्राफिक्स डिजाइनिंग का युझ होता हैं।

दोस्तो ग्राफिक डिजाइनिंग को विशुअल कम्यूनिकेशन और कम्यूनिकेशन डिजाइन भी कहते हैं। दोस्तो ग्राफिक्स डिजाइनिंग कंप्यूटर के माध्यम से किया जाता हैं। दोस्तो बहुत सारे ऐसे सॉफ्टवेयर है जो ग्राफिक्स डिजाइन करते है। जैसे कि एडब फोटोशॉप, अब तो आपको पता चल गया होगा कि ग्राफिक्स डिजाइन किसे कहते है। वो तो आपको आइडिया आ गया होगा। 

2.ग्राफिक डिजाइनिंग के लिए बेस्ट अवेलेबल कोर्स कोनसे हैं ?

 1.डिप्लोमा इन ग्राफिक डिजाइन

2. बेचलर इन ग्राफिक डिजाइन

3. बीसीए कोर्स 

4.बेचलर ऑफ डिजाइन

ग्राफिक्स डिजाइनिंग के लिए बेस्ट तो बहुत सारे अवेलेबल कोर्स है परन्तु आज में चार कोर्स के बारे में बात चीत करेंगे। जो आप 12th आर्ट्स, कॉमर्स, और साइंस किसी भी स्ट्रीम से करे सकते हैं। जिसमे सबसे पहला है 1.डिप्लोमा इन ग्राफिक्स डिजाइन 2. बेचलर इन ग्राफिक्स डिजाइन और 3. बीसीए और 4.बेचलर ऑफ डिजाइन इन ग्राफिक्स डिजाइन। 

दोस्तो डिप्लोमा इन ग्राफिक्स डिजाइन यह कोर्स वन और टू साल का होता है। और जो दूसरा कोर्स है वह बेचलर इन ग्राफिक्स डिजाइन कोर्स तीन साल का होता है। और बीसीए कोर्स तीन साल का होता है। और चोठे नंबर वाला कोर्स चार साल का होता है। 

दोस्तो इस आर्टिकल में हमने बताया है कि ग्रफिस्क डिजाइन क्या है ?और ग्राफिक्स डिजाइनिंग के लिए बेस्ट चार कोर्स के बारे में जानकारी दी है और वह कोर्स कितने साल के होते है। 

3.ग्राफिक डिजाइन में जॉब स्कोप और सेलरी के बारे में विस्तार से जानकारी हिंदी में। 

जैसे कि हमने शुरुआत में देखा कि हर सेक्टर में ग्राफिक्स डिजाइनिंग की जरूरत होती हैं। चाहे हो आप एडवरटाइजिंग हो या मेगेजीन,ग्रीटिंग कार्ड्स,या इन्विटेशन कार्ड्स हो इत्यादि में ग्राफिक्स डिजाइनिंग की जरूरत होती हैं। हर सेक्टर में ग्राफिक्स डिजाइनिंग की जरूरत होती हैं। खास करके एडवरटाइजिंग में भरपूर मात्रा में ग्राफिक्स डिजाइनिंग की जरूरत होती हैं। इसके अलावा गमिंग, टेलीविजन, फिल्म मेभी ग्राफिक्स डिजाइनिंग की जरूरत होती हैं। हाल ही के समय में काफी तेजी से ग्रो करने वाली फिल्डस मेसे एक हैं 

दोस्तो ग्राफिक में अच्छा करियर बनाने। के लिए आपके पास अच्छा स्किल्स, क्रिएटिविटी, और इमेजिनेशन होनी चाहिए। इन तीन चीजों के बिना ग्राफिक्स डिजाइनिंग में कैरियर बनना इंपॉसिबल हैं। 

4. ग्राफिक डिजाइनिंग में जॉब / सेलरी 

ग्राफिक डिजाइनिंग में जॉब की बात करे तो आप ग्राफिक्स डिज़ाइनर बन सकते हो। आप वेबसाइट डेवलपर और वेब डिज़ाइनर बन सकते हो। आप मार्केटिंग स्पेशलिस्ट बं सकते हो। अगर आप चले तो अपना खुद का बिजनेस भी स्टार्ट कर सकते हो और बहुत सारी अर्निंग कर सकते हो। आप चाहे तो ऑनलाइन फ्रीलांसिंग भी कर सकते हो। अगर सेलरी की बात करे तो आपको शुरुआत में 15000/- पर महीना आपको मिल जाती है। और जैसे जैसे आपको एक्स्पीरियंस बढ़ेगा जैसे जैसे आपकी सेलरी भी बढ़ेगी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें