शनिवार, 5 जून 2021

Bank Manager कैसे बने? सैलरी योग्यता और पूरी प्रक्रिया [How to Become Private/ Sarkari Bank Manager]

 Bank Manager कैसे बने? सैलरी योग्यता और पूरी प्रक्रिया [निजी / सरकारी बैंक प्रबंधक कैसे बनें]

How to become Bank Manager in Hindi

हैलो मित्रों कैसे हो आप लोग ? प्लीज़ कॉमेंट करके जरूर बताएं। आज के लेटेस्ट लेख में हम लोग बात करेंगे कि बैंक मैनेजर कैसे बने ?यह हमारा आज का लेटेस्ट आर्टिकल हैं ? 

अगर आपभी एक बैंक मैनेजर बनाना चाहते है ? और आपका भी एक सपना है बैंक मैनेजर बनने का तो आज के इस आर्टिकल में बताने वाला हूं कि बैंक मैनेजर का काम क्या होता है ? और हम इलिजिबीलिटी के बारे में बात करेंगे और बैंक मैनेजर की पर मंथ की सेलरी क्या होती हैं ? और आपको इस आर्टिकल में आपको बैंक मैनेजर के बारे में और जानना है तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़े। 

बैंक मैनेजर क्या होता है ?और उसका काम क्या होता हैं ?    

बैंक मैनेजर के नाम से ही आपको पता चलता है कि आप किसी भी बैंक में जाते है तो उस बैंक का कोई हेड होता हैं वह के जितने एंप्लॉयर होते है जितने भी क्लार्क और जितने भी टाइपिस्ट होते है उन सब पर देखरख के लिए बैंक मैनेजर की जर्त होती हैं तो दोस्तो अब बात आती है कि बैंक मैनेजर का काम क्या होता है। तो इनका काम बहुत सिम्पल सा होता है। जिन भी बैंक का उन्हें बैंक मैनेजर बनाया जाता हैं वहां की चीजों को संभाल ना होता है या मैनेज करना होता है। बैंक का सभी काम बैंक मैनेजर की रेख देख में होता हैं बैंक मैनेजर बैंक के सभी कामों को मैनेज करना होता हैं 

बैंक मैनेजर बनने के लिए पात्रता क्या होती है ? 

बैंक मैनेजर बनने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी स्ट्रीम से 12th कंप्लीट करना होगा। बहुत सारे लोग यह बोलते है कि सिर्फ कॉमर्स वाले स्टूडेंट्स ही बेंकिंग सेक्टर में जा सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हैं आप किसिभी स्ट्रीम से चाहे आप साइंस, आर्ट्स,या कॉमर्स से हो आप बैंकिंग सेक्टर में जा सकते हो। उसके बाद आपको ग्रेजुएशन कंप्लीट करना होगा। आपको बैंकिंग सेक्टर में जाने के लिए आपको ग्रेजुएशन करना होगा आप किसी भी सब्जेक्ट के साथ आप ग्रेजुएशन कंप्लीट कर सकते हो। 

उसके बाद आप बैंक मैनेजर नहीं बन सकते बैंक मैनेजर बनने के लिए सबसे पहले आपको बैंक पीओ बनना होगा। 

अब दोस्तो में आपको बताऊंगा कि बैंक मैनेजर बनने के लिए क्या प्रोसेस होता हैं ?

एक बात में क्लियर कर देता हूं की आप डायरेक्ट बैंक मैनेजर नहीं बन सकते। बैंक मैनेजर बनने से पहले आपको पीओ बनना पड़ता हैं। उसके बाद आप बैंक मैनेजर बन सकते हो। बैंक पीओ बनने के लिए आपको सबसे पहले ग्रेजुएशन पूरी करनी पड़ती हैं उसके बाद बहुत सारे हर साल एग्जाम निकलते है बैंक पीओ बनने के लिए। 

सरकारी बैंक पीओ एग्जाम के नाम

-> आईपीबीएस पीओ

-> एसबीआई पीओ 

आप इन एग्जाम को क्रेक करेंगे इसके बाद आप पीओ बं सकते हो। आपको सबसे पहले प्रीलिम्स एग्जाम उसके बाद मैन एग्जाम और इंटरवयू को कंप्लीट करके आप बैंक पीओ बं सकते हो। आप बैंक पीओ बनने के बाद आप 2 से 3 साल बाद आप बैंक मैनेजर बन सकते हो। आप सभी को समझ आ गया होगा की बैंक मैनेजर कैसे बना जा सकता है और उसका पूरा प्रोसेस मैने अच्छे से समझाया है।  

दोस्तो अब बात करते है सेलरी की सबसे इंपॉर्टेंट सेलरी है क्योंकि बैंक की जॉब सबसे अच्छी मानी जाती हैं आपकी सैलरी आपके बैंक कितना बड़ा है आपका एक्स्पीरियंस कितना है उन पर डिपेंड करता है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें