Monday, May 31, 2021

2021 में DMLT और BMLT में से कौनसा कोर्स अच्छा है ? कैरियर टिप्स इन हिंदी

DMLT और BMLT में से कौनसा कोर्स अच्छा है ? 2021 में कैरियर टिप्स इन हिंदी 

Different in DMLT and BMLT

 दोस्तों इस आर्टिकल में आपको बताऊंगा की DMLT डिप्लोमा इन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी, बेचलर इन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी में क्या अंतर है और दोनों में से बेहतर कोनसा कोर्स है. तो कृपया लेख को अंत तक जरूर पढ़े ।

बहुत सारे लोगो का यह प्रश्न होता है की सर DMLT कोर्स अच्छा है या BMLT कोर्स अच्छा है। आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि DMLT और BMLT में कोनसा कोर्स अच्छा हैं ? बहुत सारे लोगो को BMLT और DMLT को लेकर बहुत कंफ्यूजन है। तो दोस्तो आज के इस आर्टिकल में आपकी कंफ्यूजन दूर कर दुंगा। सबसे पहले बात करते है DMLT की DMLT क्या होता है ? 

DMLT का मतलब डिप्लोमा इन मेडिकल लेब टेक्नोलॉजी इस नाम सेही हमें पता चल रहा है कि यह डिप्लोमा लेवल का कोर्स हैं यह दो साल का कोर्स होता है इसकी फीस भी कम होती हैं 

अब दोस्तो बात करते है BMLT का मतलब बेचलर इन मेडिकल लेब टेक्नोलॉजी इसका पूरा नाम हैं इस नाम सेही हमें पता चल रहा है कि यह बेचलर लेवल का प्रोग्राम हैं जिसकी अवधि तीन साल की होती है इसकी फीस DMLT से थोड़ी ज्यादा होती हैं 

DMLT और BMLT में फर्क इतना है कि आप DMLTका कोर्स करते है तो आप ग्रेजुएट नहीं कहलाते हो। परन्तु आप BMLT का कोर्स करते है तो आप ग्रेजुएट कहलाते हो। दोस्तो अगर आपको में बता दुकी सेम इन्टरव्यू देने के लिए BMLT के छात्र और DMLT के छात्र जाते है तो BMLT के छात्र को पहले पसंद किया जाता है क्योंकि उसने एक साल पढ़ाई ज्यादा की होती हैं और वह ग्रेजुएट हैं इसका मतलब यह नहीं है कि DMLT कोर्स अच्छा नहीं हैं। 

दोस्तो अगर आपके पास वक्त बहुत कम है और आप इतने ज्यादा पैसे खर्च नहीं कर पाते होतो आप DMLT कोर्स कर सकते हो। इसमें भी बहुत अच्छा करियर बनता है शुरुआत में कम सेलरी मिलती है परन्तु आगे जाके बहुत अच्छी सैलरी पा सकते हो। तो दोस्तो दोनों का डिफरेंस यह हैं तो दोस्तो अब आपको समझ में आ गया होगा की आपके लिए बेस्ट कोर्स कोनसा है ? Dmlt है या Bmlt हैं दोस्तो हम यह नहीं कह सकते कि Dmlt कोर्स बुरा है या Bmlt कोर्स बुरा हैं दोनों कोर्स अपनी अपनी जगह पर सही हैं 

दोस्तो अब हमे पसंद करना है की इन दोनों कोर्स मेसे हमारे लिए कोनसा कोर्स बेस्ट है और आपको यही कोर्स करना चाहीए। अगर आपके पास पैसे कम है और कम समय में आप ज्यादा पढ़ाई करना चाहते हो तो आप DMLT कोर्स कर सकते हो। अगर आपके पास पैसे नहीं ज्यादा है और आपके पास समय भी ज्यादा है और आप बेस्ट पढ़ाई करना चाहते हो तो आप BMLT कोर्स कर सकते हैं। 

दोस्तो मेरा तो मानना यह है कि दोनों के दोनों कोर्स बढ़िया है आखिर कार हमे पसंद करना है कि हमें कोनसा कोर्स करना चाइए और हम कितनी पढ़ाई एकवायार कर सकते हैं। दोस्तो आगे जाके तो नॉलेज ही काम आएगा। उसके हिसाब आप तय कर लीजिए की हमे कोनसा कोर्स करना चाहीए। 

No comments:

Post a Comment